वैशाली/बिहार : हाजीपुर-पटना के बड़े व्यवसायी व मगध हॉस्पिटल के मालिक के पुत्र की हाजीपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई, घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया।
बताया गया है कि हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया थाना अंतर्गत पासवान चौक पर पटना के बड़े व्यवसायी व मगध हॉस्पिटल के मालिक पुत्र गुंजन खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुंजन खेमका अपनी क्रेटा कार पर सवार थे तभी अपराधियों ने गुंजन को तीन गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद अपराधी फरार हो गए। गुंजन जिस क्रेटा कार पर सवार थे उस कार पर भाजपा का झंडा भी टंगा है।
गुंजन खेमका का घर राजधानी पटना के अशोक राजपथ में है और पीएमसीएच के सामने बड़ी दवा दुकान भी संचालित होती है। हाजीपुर में इससे पहले भी कई करोबाड़ी की हत्या हो चुकी है। जिसमे सिटी के दो मशाला कारोबारी, अलीगढ़ लॉक्स के मालिक की हत्या भी करीब 2 वर्षो के अंदर वैशाली के जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर में हो चुकी है। राजधानी के बड़े कारोबारियों की हत्या के लिए इन दिनों हाजीपुर अपराधियों के लिए सॉफ्ट पॉइंट के रूप में आने लगा है। आज जिस जगह गुंजन की हत्या की गई उस जगह से 100 कदम की दुरी पर औधोगिक थाना है। बाबजूद वैशाली में अपराधियों के हौसले बुलंद रहते हैं। फिलहाल पुलिस पदाधिकारी छानबीन में लग गए हैं।