कटिहार/बिहार : डाबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, देहली के मुख्य जांच कर्ता चन्देश्वर सिंह एवं सहायक जांचकर्ता रंजीत कुमार सिंह ने डाबर कम्पनी के डुप्लीकेट गुलाब जल निर्मित की सूचना पर कम्पनी के जांचकर्ता ने स्थानीय फलका पुलिस के सहयोग से एक दुकान में छापेमारी कर बड़ी संख्या में तैयार किये गए गुलाब जल, खाली बोतल, डाबर कम्पनी का रेपर बरामद किया है।
कम्पनी के जांचकर्ता ने बताया कि तीन माह पूर्व कम्पनी के देहली स्थित कार्यालय को सूचना मिली थी कि डाबर कम्पनी के नाम पर फलका में डुप्लीकेट गुलाब जल तैयार किया जा रहा है, सूचना की स्त्यता की पुष्टि के बाद हम लोगों ने फलका पुलिस से सहयोग मांगा तो थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने कम्पनी को सहयोग किया जिसका नतीजा हुआ कि बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट गुलाब जल, फलका बाजार निवासी किराना दुकानदार अरविंद दास के दुकान से बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार पिछले पांच छः माह से ये गोरखधंधा चल रहा था, यही नहीं यहां से पूर्णिया तक माल सप्लाई हुआ करता था। दिलचस्प बात तो ये है कि चापाकल के पानी मे गुलाब जल का लिक्विड डाल कर यहां पैकिंग का कारोबार चल रहा था। डाबर कम्पनी के जांचकर्ता ने बताया कि बरामद सामग्री में 7350 रेपर, 971 खाली बोतल, भरा हुआ 846 बोतल शामिल है। गुलाब जल के ओरिजनल 59 ग्राम की बोतल की कीमत जहाँ 28 रुपये है वहीं डुप्लीकेट की कीमत 27 रुपए प्रिंट है। यही नहीं उत्पादित तिथि जनवरी 18 है तथा एक्सपाइरी तिथि जनवरी 20 लिखा गया है। इधर डाबर कम्पनी और पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे फलका बाजार में हड़कंप मचा हुआ है।