मुजफ्फरपुर : अज्ञात महिला का मिला शव, इलाके में सनसनी

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : जिले के वरियारपुर ओपी अंतर्गत पैतरापुर गांव में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है, जिस की उम्र लगभग तीस वर्ष बतायी गयी है । वरियारपुर ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है ।

पूर्व उप प्रमुख हसन नासिर हुसैन ने बताया कि सूचना मिली की वरियारपुर ओपी क्षेत्र के पैतरापुर गांव मे एक महिला का शव पड़ा है । तत्काल हम स्थानीय एव आसपास के इलाके के लोगों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे । शव की शिनाख्त करने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन शव की शिनाख्त नही हो पायी । मजबूरन वरियारपुर ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है । समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो सकी है ।

दूसरी खबर :-

मुजफ्फरपुर/बिहार : जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत दुबहा बुजुर्ग पंचायत के यादव टोला में कलश यात्रा कर कलश स्थापना की गई है । बताया जाता है कि दुबहा बुजुर्ग पंचायत की एक सौ एक कुमारी कन्याओं ने समस्तीपुर जिले के पुसा प्रखंड अंतर्गत जान धाट के गंडक नदी से कलश मे जल लेकर दिधरा गढीया भुषकौल धोवगमा रायपुर होते हुए दुबहा यादव टोला में कलश स्थापित किया गया है ।

इस अवसर पर जिला परिषद् सदस्य रविन्द्र राय पंचायत के मुखिया अशोक सिंह पंचायत के सरपंच अनिल कुमार ठाकुर भोला राय दिनेश राय शंकर राय विषणुदेव राय एव सोलु राय बबलू कुमार पंकज कुमार सहित दर्जनभर श्रद्धालु ने भाग लिया । 

वहीँ दूसरी तरफ जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत मुराहरलोचनपुर पंचायत के मुरा गांव में शिव हनुमान प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया । इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कलश यात्रा कर कलश स्थापना की गई ।

बताया जाता है कि आचार्य पंडित श्री शशि कातं झा ने प्राण प्रतिष्ठा करायी ।

इस दौरान नन्द किशोर सिंह, चुननु सिंह ननदीपत सिंह, शिवबालक सिंह, राकेश कुमार सिंह, आदि ने प्राण प्रतिष्ठा मे भाग लिया । कलश यात्रा गंडक नदी से जल लेकर मंदिर परिसर मे स्थापित किया गया है ।


Spread the news