मुजफ्फरपुर/बिहार : जिले के वरियारपुर ओपी अंतर्गत पैतरापुर गांव में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है, जिस की उम्र लगभग तीस वर्ष बतायी गयी है । वरियारपुर ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है ।
पूर्व उप प्रमुख हसन नासिर हुसैन ने बताया कि सूचना मिली की वरियारपुर ओपी क्षेत्र के पैतरापुर गांव मे एक महिला का शव पड़ा है । तत्काल हम स्थानीय एव आसपास के इलाके के लोगों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे । शव की शिनाख्त करने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन शव की शिनाख्त नही हो पायी । मजबूरन वरियारपुर ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है । समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो सकी है ।
दूसरी खबर :-