सिंहेश्वर/मधेपुरा/बिहार : सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल जैसे विद्यालय की स्थापना कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने का बीड़ा उठाना ही अपने आप में चुनौतीपूर्ण कार्य है। विद्यालय में साइंस व आर्ट क्राफ्ट पेंटिंग एग्जिबिशन का आयोजन बच्चों में छिपी प्रतिभा को सामने लाता है, इस आयोजन के लिए भी विद्यालय प्रबंधन को बहुत धन्यवाद देता हूं।
बुधवार को सिंहेश्वर में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर में साइंस फॉर आर्ट क्राफ्ट एग्जिबिशन का शुभारंभ करते हुए एसडीएम वृंदा लाल बच्चों और अभिभावकों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा को सामने लाना है विद्यालय का कार्य है। इससे उनमें गुणात्मक विकास होता है।
निजी विद्यालय संघ के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा ऐसे आयोजन से बच्चे प्रोत्साहित होते हैं, यह हमेशा होते रहने चाहिए। सिंहेश्वर के बीडीओ अजीत कुमार ने कहा ग्रीन फील्ड स्कूल माइलस्टोन है। सीओ सिंहेश्वर केके सिंह ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को उचित प्लेटफार्म मुहैया कराया जा रहा है, ताकि वे जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार हो सके। पीएचसी प्रभारी डॉक्टर आनंद भगत ने कहा स्कूल में स्वास्थ्य शिविर हमेशा लगाया जाता है और अब इस एग्जिबिशन को देख कर लगता है यहां के बच्चे बहुत प्रतिभाशाली हैं। थानाध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने कहा विद्यालय सुरक्षा के तमाम इंतजाम हैं, ऐसे माहौल में बच्चों का उचित विकास होता है। जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने कहा विद्यालय में अनुशासन जरूरी है। इस तरह के आयोजन से बच्चे अनुशासित भी होते हैं।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्राचार्य राकेश छेत्री ने किया।
इस दौरान विद्यालय के निदेशक कुंदन कुमार, रूपेश कुमार, कन्हैया कुमार, रूपेश अग्रवाल ने भी लोगों को संबोधित किया। एग्जीबिशन को देख कर अधिकारी अतिथि आनंदित थे। एग्जीबिशन में वाटर हार्वेस्टिंग, पवन चक्की, वैक्यूम क्लीनर, हीटर, लिफ्ट, वेस्ट मटेरियल से बने मोटर बोट आदि मॉडल काफी पसंद किए गए।
शांभवी कुमारी, शाहीन जहां, आस्था कुमारी, साक्षी यादव, चांदनी, नीतीश कुमार सहित अन्य छात्र छात्राओं के करीब डेढ़ सौ प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए थे।
आयोजन में मुखिया प्रमोद मिश्र, मुखिया प्रतिनिधि राजेश झा, नारियल मॉडल विकास बोर्ड के राजू सिन्हा की गरिमामय उपस्थिति थी।
आयोजन में विद्यालय के शिक्षक विनय, प्रभाष, राजन, दीपेश, संजीव, एसपी, सत्यम, बीएन मिश्रा, सैंडल मैम, आदि सहित अन्य शिक्षक और कर्मी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।