मधेपुरा : सेविका सहायिका द्वारा सरकार के खिलाफ पांचवें दिन भी जारी रहा हड़ताल

Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : सेविका सहायिका द्वारा सरकार के खिलाफ पांचवें दिन भी सफलतापूर्वक हड़ताल जारी रहा। मंगलवार को वेदव्यास महा विद्यालय के प्रांगण में अपनी 15 सूत्री मांगों को वेदव्यास महा विद्यालय के प्रांगण में अपनी 15 सूत्री मांगों को लागू करने को लेकर सेविका सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में बैठक कर प्रदर्शन किया गया।

मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पूर्ण रूप से पांचवें दिन भी जारी है, यदि इसके बाद भी बहरी सरकार की नींद नहीं खुली तो अगले दिन से उग्र प्रदर्शन किया जाएगा और यह उग्र प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार हमारी मांगों पर कोई फैसला नहीं लेती है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ नारी सशक्तिकरण की बात करती है। वहीं दूसरी तरफ इस देश की बेटी अपनी मांगों के समर्थन में सड़कों पर, कार्यालय में प्रदर्शन एवं धरना देती है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जुमलों और भरोसा से ना तो देश चलती है और ना ही ठीक भरती है। हम सरकार बनाने की ताकत रखते हैं तो सरकार गिराने की भी ताकत रखते हैं। हम भारत की नारी हैं फूल नहीं चिंगारी हैं।

 मौके पर पार्वती, रतन, नीलू, निधि, कविता, लता, अनीता, उषा, पूनम कुमारी, सिंधु, नूतन, मंजू देवी, किरण, आशा, पूनम, संतोषी, सविता, करुणा, निर्मला, रितु, किरण, रेखा, संजना, रुकमणी सहित अन्य सेविका सहायिका उपस्थित रही।


Spread the news