नालंदा : बिहार में बिछ रहा सड़कों का जाल- श्रवण कुमार

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : श्रवण कुमार मंत्री ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य विभाग द्वारा नालंदा जिला के राजगीर प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण कार्य प्रमंडल राजगीर के अधीन दो पथों यथा सिलाव- गोरौर पथ लम्बाई 10.50 किलोमीटर तथा 2. झुनकीया बाबा मंदिर से चकपर लंबाई 1.80 किलोमीटर पथ का कार्यारम्भ किया गया।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सिलाव – गोरौर पथ के सुदृढ़ीकरण एवं निर्माण कार्य में लगभग 6 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत आएगी तथा कार्यकारी एजेंसी को अगले पाँच बर्षो तक पथ का रख रखाव एवं अनुरक्षण कार्य भी करना है। इसी प्रकार झुनकीया बाबा मंदिर से चकपर पथ के निर्माण में 53 लाख 56 हजार रुपये की लागत आएगी तथा इस पथ का अनुरक्षण कार्य भी कार्यकारी एजेंसी द्वारा ही किया जाना है।

उक्त दोनों पथ के निर्माण से इस क्षेत्र की बहुत बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा। जहाँ एक ओर आवागमन में सुविधा होगी वहीँ दूसरी ओर जिला मुख्यालय तथा प्रखंड मुख्यालय से लगभग दो दर्जन गांवों की दूरी कम हो जाएगी। इसके साथ ही मुख्य सड़क पर पड़ने वाले आवागमन का दबाव भी काफी घट जाएगा।फलतः लोगों को आने जाने में समय की भी बचत होगी। 50,000 की आबादी तथा दर्जनों गाँव यथा:- सतोखरी, मंजैठा मयार, चंदौरा, खैरा, सलारु, मिल्कीपर, किसनाइ बीघा, बढोना, खरजमा, श्रीनगर, बिरजुबीघा, पोखरिया, गोरौर, ख़रीमपुर, मोहनपुर, मिश्रीविगहा, सबलपुर, पथरौरा, खचनपुर, राजविगहा को इस पथ के निर्माण से सीधा लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, राजगीर के विधायक रवि ज्योति कुमार, अजित वर्मा, राकेश कुमार, जद यू नगर पंचायत अध्यक्ष, विनय निराला, सुधीर प्रसाद मुखिया, अजय पासवान, विनय सिंह, संतोष कुमार, मुन्ना कुमार, मनोज भैया पूर्व सरपंच, पिंकू सिंह,मानो कुमार, पप्पू कुमार, सुरेंद्र राजवंशी, संजय गुप्ता एवं अन्य कई महानुभाव उपस्थित थे।


Spread the news