सहरसा : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा सहरसा का पटोरी बाजार, पूर्व प्रमुख की मौत

Spread the news

राजा कुमार
ब्यूरो सहरसा, बिहार

सहरसा/बिहार : दिन के उजाले में आज अपराधियों ने बिहरा थाना के पटोरी बाजार में अंधाधुंध गोली मारकर पूर्व प्रमुख बिनोद चौरसिया को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि पूर्व प्रमुख के साला डॉक्टर नीलेश कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया ।

डॉक्टर नीलेश सुपौल जिले में पद स्थापित हैं। घायल डॉक्टर नीलेश एवं बिनोद चौरसिया को स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने पूर्व प्रमुख बिनोद को मृत घोषित कर दिया जबकि डॉक्टर नीलेश का इलाज शुरू कर दिया है।

घटना के एक धंटे तक बिहरा पुलिस या जिले के कोई वरीय पुलिस घटना स्थल पर नही देखा गया। घटना का कारण समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नही हो सका। पटोरी बाजार के लोगों में 1998 -99 की घटना मानसपटल पर घूमने लगा है। साथ ही दहशत में जीने को विवस हैं।

मालूम हो कि बिनोद अपने साला डॉक्टर नीलेश के साथ कार से सहरसा आ रहे थे वो जैसे ही घर से निकले कि तभी अपराधियों ने बीच बाजार में कार पर अंधाधुंध गोली दागना शुरू कर दिया। घटना के बादबाजार की सभी दुकाने बन्द हो गयी।

अपराधी के भागने के बाद दुकानदारों ने कार के पास आकर देखा तो उसमे घायल बिनोद एवं उनका साला को देखते ही उसे सहरसा नर्सिंग होम लाया तब तक बिनोद दम तोड़ चुके थे, लेकिन उसके साले की सांस चल रही थी। डॉक्टर नीलेश का भी स्तिथि वेहतर नही बताया गया है।


Spread the news