रिपोर्ट – हेमंत चौधरी
सहरसा/बिहार : सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड में आज तेजस्वी यादव ने एक विशाल आमसभा को संबोधित किया। सभा में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर वे उत्साह से झूम उठे। भावनाओं में बहते हुए उन्होंने कहा कि “14 तारीख को हमारी सरकार बनेगी।”
अपने भाषण के दौरान तेजस्वी यादव ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें “जुमलेबाज़” करार दिया। उन्होंने मंच से जनता से अपील करते हुए कहा कि बख्तियारपुर से यूसुफ सलाउद्दीन को विजयी बनाकर महागठबंधन को मज़बूत करें।
मंच पर उपस्थित सहरसा के महागठबंधन समर्थित इंडिया इंक्लूसिव पार्टी के प्रत्याशी आई.आई.पी. गुप्ता, सोनवर्षा की प्रत्याशी सरिता पासवान और महिषी से गौतम कृष्णा का हाथ पकड़कर उन्होंने जनता से इन सभी को जीत दिलाने की अपील की।
तेजस्वी यादव ने गुप्ता जी द्वारा पान समाज के हित में किए गए आंदोलनों का भी उल्लेख किया और चारों विधानसभाओं में ताती-ततमा समाज को एकजुट करने की बात कही।
कार्यक्रम के समापन पर मुकेश साहनी ने चारों उम्मीदवारों की ओर से तेजस्वी यादव को “हमारा मुख्यमंत्री” कहते हुए उन्हें पारंपरिक माला पहनाकर सम्मानित किया।

