मधेपुरा : पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने हेतु भाजपा, मधेपुरा विधानसभा इकाई की बैठक

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : सोमवार को जिला मुख्यालय के आनंद भवन में भारतीय जनता पार्टी मधेपुरा विधान सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मधेपुरा विधानसभा प्रभारी सह जिला महामंत्री दिलीप कुमार सिंह ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार, पूर्व प्रत्याशी डॉ विजय कुमार विमल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रविंद्र चरण यादव, लोकसभा सह प्रभारी अनिल यादव, कोशी क्षेत्रीय विस्तारक राजदेव यादव, मधेपुरा विधान सभा विस्तारक बद्री प्रसाद मंडल, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार अकेला ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

 विधानसभा प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि बैठक में मधेपुरा विधान सभा अंतर्गत पड़ने वाले सभी 48 शक्ति केंद्रों पर पद यात्रा करके वह वहां प्रवास करके दिनांक 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सभी बूथ कमेटी को दुरुस्त के सत्यापन करना है। इस निमित्त प्रत्येक मंडलों में तीन-तीन टोलियां बनाई गई है। जिसमें प्रत्येक टोली में 5, 5 कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की गई 15 दिसंबर तक टोलियो की बैठक करनी है।


Spread the news
Sark International School