दरभंगा/बिहार : आज दिनांक 30 दिसंबर को शुभंकरपुर के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक मोहमद मुंसी का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन माधव झा प्रदेश महासचिव युवा जदयु के अध्यक्षता में हुआ।
समहरोह में छेत्रीय प्रबंधक जीतेन्द्र श्रीवास्तव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, एन.के.मधुकर, वर्तमान शाखा प्रबंधक आशिस कुमार, श्री प्रदीप मिश्रा, बिभास चंद्र झा, रिमझिम सिन्हा, रश्मि कुमारी, रामनन्दन झा, अरुण कुमार चौधरी और अन्य बैंक कर्मचारी के साथ साथ ग्रामीण श्याम राय, बीरो राय, मणि भूषण झा सहित अनेक लोग थे।
मौजूद सभी लोगो ने सम्मानित करते हुए कहा की इनकी आगे की जिंदगी काफी उज्जवल हो।