दरभंगा/बिहार ; सदर थाना क्षेत्र के सोनकी ओपी के गांव में बुधवार को एक बस ने बाइक को बचाने की कोशिश के दौरान सड़क के किनारे जा रहे एक राहगीर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीर की पहचान बहेड़ी थाना के बलिया गांव के राम बहादुर मुखिया के रूप में हुई। वहीं घायल व्यक्तियों में कल्याणपुर समस्तीपुर के राजा ठाकुर, ख्वाजासराय के रहने वाले जितेंद्र ठाकुर और घनश्याम पुर के रहने वाले श्याम बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मोटरसाइकिल और बस को पुलिस ने जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों व सदर थाना अध्यक्ष की तत्काल त्वरित कार्रवाई से समय रहते सब कुछ शांत रहा और सड़क जाम करने की सोच रहे लोग भी तत्काल शांत हो गए।