दरभंगा/बिहार : मिथिला लोक उत्सव 2018 दिनांक 1 एवं 2 दिसंबर 2018 को नेहरू स्टेडियम लहरियासराय दरभंगा में आयोजित होगी। जिसमें कबड्डी बालक/बालिका का प्रतियोगिता 1 दिसंबर 2018 को नेहरू स्टेडियम लहरियासराय दरभंगा में अपराहन 2:00 बजे से होगी। नौकायन की प्रतियोगिता दिनांक 2 दिसंबर 2018 को 1:00 बजे हराही पोखर दरभंगा रेलवे स्टेशन के पास होगा। नौकायन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को तैरना जानना अति आवश्यक है।
इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा के दूरभाष संख्या 78700 66892 पर संपर्क किया जा सकता है। नौकायन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को जिला पदाधिकारी कार्यालय एवं नेहरू स्टेडियम कार्यालय में निबंधन कराना अनिवार्य है।