मधेपुरा : पंचायत को शौचमुक्त करने के लिए बीडीओ ने किया बैठक -बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण हुए शामिल

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार: प्रखंड के  लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत स्थित मुखिया के दरवाजे पर मंगलवार को पंचायत को पूर्ण  शौच मुक्त बनाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन कुमार सिंहा ने किया। बैठक में मुखिया, सरपंच, सभी वार्ड सदस्य, उत्प्रेरक ,लोहिया स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मी सहित ग्रामीण मौजूद थे।

    बैठक के दौरान बीडीओ ने बताया कि लगभग 70 प्रतिशत से अधिक पंचायत के लोगों ने शौचालय का निर्माण कर लिया है । जिसे और बढ़ाकर शत प्रतिशत करने का सभी को संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक पूरे प्रखंड को पूर्ण रूप से ओडीएफ घोषित करने के लिए बचे खुचे लोगों को भी शौचालय का निर्माण करना होगा। इसके लिए सबके सहयोग की जरूरत है । उन्होंने कहा कि दिसंबर के बाद बनाए जाने वाले शौचालय के लाभ से लाभुक को वंचित रहना होगा। सरकार ने दिसंबर माह तक ही शौचालय निर्माण के लिए समय निर्धारित कर दिया है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और शौचालय निर्माण से जुड़े कर्मियों से कहा कि वंचित परिवारों को शौचालय बनाने के लिए घर घर जाकर प्रेरित करने का काम करें । उन्होंने कहा कि जिनके घर शौचालय बन गए हैं उन्हें खुले में शौच नहीं करने और शौचालय का उपयोग करने के लिए समय-समय पर प्रेरित करने का भी काम करें। उन्होंने बताया कि खुले में शौच करते पकड़े जाने पर सरकार द्वारा जुर्माना भी निर्धारित किया गया है । उन्होंने कहा कि लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत को  पूर्ण रूप से ओडीएफ घोषित करने में सभी जुट जाएं ।

    मौके पर बीसी राजकुमार रंजन, मुखिया संजू देवी, उपप्रमुख प्रतिनिधि नरेश कुमार, जय प्रकाश पासवान, उपेंद्र शर्मा, मास्टर ट्रेनर पप्पू कुमार, पिंटू कुमार ,भगवान मंडल ,मुनिलाल गुप्ता, सोनेलाल शर्मा,  मो.मुर्तुजा, मो सत्तारून , मो सद्दीक , मो वकील ,ब्रह्मदेव पासवान, महेंद्र राम सहित सभी वार्ड सदस्य  मौजूद थे।


Spread the news