मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : सोमवार को प्रखण्ड मुख्यालय और थाना परिसर में नशा नही करने को लेकर संकल्प सभा का आयोजन किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार राय, अंचलाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौपाल, थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में संकल्प सभा का आयोजन किया गया।
संकल्प सभा में सभी प्रखण्ड, अंचल व थाना कर्मी ने प्रण लिया कि मैं निष्ठापूर्वक संकल्प लेता हूँ कि नशा का सेवन नही करूँगा।क्योंकि नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है साथ ही दूसरे को भी नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करूँगा।
इस दौरान कृषि पदाधिकारी दिनेश झा, एसआई देवनाथ शर्मा, राम शरण रजक सहित सभी प्रखण्ड व अंचल कर्मी उपस्थित थे।