चम्पारण दियारा का आंतक, इनामी कुख्यात दस्यु सरगमा प्रभु यादव उर्फ लम्बु ने किया सरेंडर

Sark International School
Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

चम्पारण में दियारा के आंतक के नाम से कुख्यात और बिहार सरकार की ओर से इनामी घोषित किए गए कुख्यात दस्यु सरगमा प्रभु यादव उर्फ लम्बु ने सरेंडर कर दिया है। प्रभु ने बगहा के एसपी अरविन्द गुप्ता के समक्ष सरेंडर किया।

एसपी ने बताया कि उसकी बेतिया और बगहा पुलिस को दर्जनों मामलों में लम्बे समय से तलाश थी। एसपी के मुताबिक चम्पारण के दियारा से लेकर यूपी तक प्रभु का साम्राज्य कायम था और गन्ना की फसल के बड़े होने के साथ प्रभु का कहर शुरु हो जाता था। शातिर प्रभु यादव की पुलिस से दो-दो मुठभेड़ भी हो चुकी है, जिसमें वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था।
बगहा एसपी अरविन्द गुप्ता ने सरेंडर करने वाले अपराधी को सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ के साथ इनाम की राशि भी देने की बात कही। बगहा थाना की पुलिस ने सरेंडर के बाद जेल भेज दिया जहां अन्य मामलों में रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी।


Spread the news
Sark International School