चौसा /मधेपुरा/बिहार:संविधान दिवस और नशामुक्ति दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर मेें प्रखंड विकास पदाधिकारी मो.इरफान अकबर के नेेेेतृत्व मेें जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों नशा एवं शराब का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद इरफान अकबर ने संकल्प दिलाते कहा –” हम निष्ठा पूर्वक संकल्प लेते हैं कि शराब का सेवन नहीं करेंगे, क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। साथ ही दूसरों को भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।”
संकल्प सभा के दौरान थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा कि शराब शरीर के लिए हानिकारक है। इस पर लगाम लगाने हेतु सरकार कई प्रकार के कानून लागू कर चुकी है ।इसके बावजूद भी सरकार तरह-तरह के कार्यक्रम करा कर लोगों को शराब सेवन नहीं करने के लिए जागरूक कर रही है ।फिर भी लोग शराब का सेवन चोरी छिपे कर रहे हैं जिसे कानून कभी बर्दाश्त नहीं करेगा । उन्होंने कहा कि यदि शराब का सेवन करते कोई भी जनप्रतिनिधि व आम आदमी पकड़ा जाएगा तो उन्हें निश्चित ही जेल जाना होगा ।लिहाजा आमलोगों से अपील है कि शराब का सेवन नहीं करें एवं लोगों को भी सलाह दें तथा शराब नहीं पीने के लिए प्रेरित करें ।
मौके पर आईटी सुधांशु कुमार सिंह, सुनील कुमार,आलोक कुमार, परमानंद पासवान, पंकज कुमार, कार्यपालक सहायक मोहम्मद जसीम उद्दीन,अमर कुमार पासवान, वेदन राम, पर्यवेक्षक चंदन कुमार, प्रशांत कुमार, अफरोज आलम, पंकज कुमार, रणधीर कुमार ,चंदन कुमार, कौशल विकास केंद्र के शिक्षक अजय कुमार ,इरशाद आलम, स्वच्छाग्रही संजय कुमार, कुणाल किशोर मीणा ,वीरेंद्र कुमार वीरू, राहुल कुमार शर्मा ,आशुतोष कुमार, राजीव कुमार पासवान, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर इम्तियाज आलम,डाक विभाग के पप्पू कुमार ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यकर्ता अभय कुमार, रणधीर कुमार ,अभिनव कुमार, रौशन कुमार ,रोली राज ,किरण कुमारी, शमशाद आलम, अली उर्फ अमन, नीरज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।