वैशाली : शाहवजपुरी को तेगिया अवार्ड से किया गया सम्मानित, बधाई देने वालों का लगा तांता

Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली : तेगेअल एकेडमी के अध्यक्ष मकबुल अहमद शहवाजपुरी को तेगिया अवार्ड से सम्मानित किए जाने के बाद शुभकामनाएँ देने वालों का तांता लगा रहा, कोई मोबाइल से कोई घर पहुँच कर खुशी का इज़हार कर रहे हैं और शुभकामनाएँ दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मकबुल अहमद शहवाजपुरी एक युवा शायर भी है जो हमेशा ज़िला वैशाली हीं नही पूरे बिहार का नाम रौशन किया है।

मकबुल अहमद शहवाजपुरी एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है जो समाज के बीच अच्छे काम के लिए पहचानें जाते हैं। सामाजिक कार्य में धर्म जात-पात नही देखते। किसी भी जाति धर्म के लोगो को जो गरीब व्यक्ति है, उन्हें तेगेअली कमिटी के तरफ़ से उनकी मदद करते हैं। मकबुल अहमद शहवाजपुरी को तेगिया अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर मौलान शम्सुलहक़ खान, मोहम्म्द असरफ, मोहम्म्द प्रवेज़ आलम, मोहम्म्द, मोहम्म्द तौकीर रज़ा, मोहम्म्द फारूक, मोहम्म्द शहनवाज़, दीवाना नातखा मोहम्म्द मुर्तजा, मोहम्म्द अख्तर, मोहम्म्द अली रज़ा, सैफ अली, अब्दुल हन्नान खान के अलावह दर्जनों लोगो ने शुभकामनाएँ दी।

मालूम हो की पातेपुर प्रखंड के रज़ा नगर मुकुंदपुर गांव में आयोजित इस्लामी मालुमाती इनामी मुकाबला में तेगेअली एकेडमी के अध्यक्ष मकबुल अहमद शहवाजपुरी एवं मोहम्म्द इजहार को तेगिया अवार्ड से सम्मानित किया गया था।


Spread the news