मधेपुरा पुरैनी थाना : भारी मात्र में देसी मसालेदार शराब सहित एक अल्टो कार जब्त,  2 गिरफ्तार

Spread the news

कौनैन बसीर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के पुरैनी पुलिस ने आज झारखंड के दुमका से एक अल्टो कार (बीआर 1एस 2216) से भारी मात्र में लाये जा रहे देसी मसालेदार शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है । बताया जाता है दुमका से शराब लेकर आ रही अल्टो कार अनियंत्रित होकर पुरैनी थाना क्षेत्र स्थित उदाकिशुनगंज -चौसा एस एच 58 अखेड़ा चौक से 100 मीटर पूर्व की ओर एक बड़े गड्ढे में जा कर पलट गई। पलटते ही कार में सवार चार शराब कारोबारी भागने लगे, इस दौरान दो शराब कारोबारी को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने  धर दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों शराब कारोबारी में एक  जिले के भराही ओपी क्षेत्र के शकरपुरा गांव निवासी रामचंद्र चौधरी (22) पुत्र मुकेश कुमार एवं दूसरा बैजनाथपुर सहरसा निवासी लाल बहादुर यादव (20) , पुत्र नीतीश कुमार है। गाड़ी से 200 मिलीलीटर के कुल 1260 पाउच शराब बरामद हुआ है।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया की गाड़ी में बैठे शराब कारोबारियों ने चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कई लोगों को ठोकर मारकर घायल कर दिया, जिसकी सूचना चौसा थाना को मिलते ही पुलिस ने उक्त अल्टो को पकडने की कोशिश की लेकिन तेज रफ्तार से जा रही शराब से लदी कार पुरैनी थाना क्षेत्र में आकर पलट गई, घटना में गाडी पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में संलिप्त नीतीश कुमार पहले भी कई बार शराब के कारोबार करने के अपराध में जेल की सजा काट चुका है।
उन्होंने बताया कि फ़िलहाल इस की जांच चल रही है, फरार दो और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Spread the news