मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा की एनसीसी दिवस के अवसर पर शनिवार को शहर में स्वच्छता जागरूकता रैली महाविद्यालय से निकाला गया। मौके पर उपस्थित महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डा भगवान मिश्र ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने एनसीसी दिवस पर सभी कैडेटों को बधाई देते हुए, इस स्वच्छता अभियान में सभी का साथ देने का अपील किया। वहीं एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट गौतम कुमार ने कहा कि एनसीसी दिवस के अवसर पर कैडेटों द्वारा निकाली गई रैली स्वच्छ भारत अभियान हमारे देश को स्वच्छ करने के उद्देश्य चलाया गया है। इस अभियान से हमारा देश साफ सुथरा होने के साथ-साथ देश की आर्थिक विकास को भी सहारा मिलेगा।
मौके पर 17 बिहार बटालियन के सूबेदार गजराज सिंह, हवलदार राजेश कुमार, कैडेट संजीव कुमार, अजय कुमार, रितिका, प्रीति, मणिभूषण, सुनील कुमार, शिवशंकर कुमार सहित अन्य कैडेट उपस्थित थे।