आज पटना के संत जोसेफ क्वांवेंट हाई स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुती दी। जिसमें नन्हें हैं नन्हा जैसा दिल.. बम बम बोले.. जिनको हैं बेटियाँ, जल न होता सोचो क्या होता, जिसमें बच्चों ने जल संरक्षित करने का संदेश दिया।
इस प्रस्तुती में अदिता, कीर्ति, अदिती आस्था, भूवि शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अमृता शरण, निदेशक, पर्सनल, एयर इंडिया, समेत स्कूल की शिक्षिकाओं के रूम में पूजा वर्मा, मां प्रेम दिव्या, मोनिका श्रीवास्तव, अकबरी, अंजू भसीन समेत स्कूल की प्रिंसीपल सिस्टर लूसीना मौजूद रही, वही इस अवसर पर कई अभिभावकों की मौजूदगी रही।