पटना/बिहार : भोजपुरी फिल्मों की सदाबहार अभिनेत्री रानी चटर्जी भोजपुरी अश्लीलता विरोधी अभियान के समर्थन में खुुल कर उतर आई हैैं। उन्होंने कड़े फैसले लेते हुए कहा कि उनकी किसी फिल्म में अब नहीं होगा आइटम नंबर । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो लोग इस भ्रम में है कि उनसे भोजपुरी है वह मूर्ख है।
अभिनेत्री चटर्जी ने कहा कि भोजपुरी किसी के दम पर नहीं सभी भोजपुरी के दम पर है । जो खुद को भोजपुरी का तारणहार समझ रहे हैं दरअसल वे भोजपुरी भाषा और भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभा संपन्न कलाकारों को दरकिनार कर गुटबाजी के बल पर भोजपुरी सिनेमा की गलत परिभाषा रचने वाले लोग यह भूल चुके हैं कि जो दर्शक कलाकारों पर फूल बरसाते हैं जब रुठ जाते हैं तो उनके हाथों में पत्थर भी आ जाता है।
भोजपुरी सिनेमा और भोजपुरी भाषा का कल्याण चाहने वाले लोगों को आपसी मनमुटाव भुलाकर एकजुट होने की जरूरत है । बकौल चटर्जी नए कलाकारों को भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुणाल सिंह, मनोज तिवारी, रवि किशन सरीखे कलाकारों से सीखने की जरूरत है । किसी खास कलाकार या फिल्म को टारगेट कर अपनी भड़ास निकालने वाले लोग भी भोजपुरी के कल्याण के लिए नहीं भोजपुरी के विनाश के लिए काम कर रहे हैं ।गलत को सही रास्ते पर लाने वाले लोगों का भरपूर समर्थन किया जाना चाहिए ।