वैशाली : अकीदे के साथ मनाया गया पैगंबर मोहम्मद (स.) का जन्मदिन

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार : वैशाली जिला अंतर्गत पातेपूर प्रखंड क्षेत्र के “रज़ा नगर” मुकुंदपुर गांव में, रज़ा कमिटी के तत्त्वावधान में एवं अनसार कमिटी सैदपुर डुमरा पंचायत ने, संयुक्त रूप से बुधवार को पैगम्बर मोहम्म्द सलल्लाहू अलैहे वसल्लम के पैदाइश के मौके पर, पर जुलूस निकाल कर सभी लोगों ने जश्न मनाया। ईद-ए-मिलादुन नबी के मौके पर पैगम्बर मोहम्म्द सलल्लाहू अलैहे वसल्लम के बताये रास्ते पर चलने की राह बताई गईं। जुलूसे मुहम्मदी की अध्यक्षता अब्दुल कुददुस अंसारी ने किया।

जुलूसे मुहम्मदी में रज़ा कमिटी के मोहहम्द अनसार, मोहम्मद काशिम अंसारी, समाजसेवि लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, महफ़ूज़ आलम, डॉ0 गुलाम सरवर, मोहम्मद मुस्लिम, अब्दुल कैयूम अनसारी , नीजम्युद्दीन अंसारी, मोहम्मद यासीन अंसारी , मोहम्मद ईरशाद के अलावा सैकड़ों लोग शामिल थे।


Spread the news
Sark International School