दरभंगा : पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की अच्छी पहल, उच्च शिक्षा के छात्रवृत्ति के लिए आयोजित की साक्षात्कार

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : आज पापुलर फ्रंट आँँफ इण्डिया कि ओर से उच्च शिक्षा हासिल कर रहे छात्र और छात्राओं को छात्रवृती देने के लिए साक्षात्कार लिया गया। जिसमे दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय से लगभग 125 लड़के और लड़कियों ने साक्षात्कार मे शामिल हुए।

साक्षात्कार लेने वालो मे पापुलर फ्रंट आँफ इण्डिया के स्टेट सेक्रेट्री मो० तौसिफ हुसैन, पापुलर फ्रंट आँफ इण्डिया के कम्युनिटी डेवेलपमेंट इंचार्ज मो० हसन, दरभंगा जिला अध्यक्ष मो० सनाउल्लाह और दरभंगा सेक्रेट्री नुरूद्दीन जंगी थे। इसके अतिरिक्त पापुलर फ्रंट आँफ इण्डिया के दिगर जिम्मेदारान मो० शफी, अदिबुद्दीन, मो० आजाद, मो० प्रवेज उर्फ जमा खान कई लिडरस मौजूद थे। साक्षात्कार उर्दू बाजार के सरवत्तम स्टडी सेन्टर मे हुआ।

गौरतलब हो कि पापुलर फ्रंट आँफ इण्डिया पूरे हिन्दुस्तान मे गरिब नादार बच्चो को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए छात्रवृत्ति देते है। पिछले साल के मुकाबले इस साल छात्रवृत्ति के आवेदन मे 50% इजाफा हुआ जिस की वजह से अलग-अलग शहरो मे साक्षात्कार लिया जा रहा है। सभी छात्रों के साक्षात्कार मुकम्मल होने के बाद दिसम्बर महिना के पहले सप्ताह मे छात्रवृत्ति का वितरण किया जाएगा।


Spread the news