किशनगंज : किसानों की समस्या को लेकर राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा गया ज्ञापन

Sark International School
Spread the news

सच्चिदानंद सिंह
संवाददाता
दिघलबैंक
किशनगंज

दिघलबैंक/किशनगंज : दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को तुलसिया पंचायत मुखिया सह प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रिजवान अहमद ने किसानों की समस्या को देखते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरन साह को सौंपते हुए किसानों की विभिन्न समस्याओं को उजागर किया है।

उनके दिए गए आवेदन के आलोक में उल्लेखित किया है कि बिहार एक कृषि प्रधान देश होने के बाबजूद भी किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं हैं । किसानों की आर्थिक स्थिति तभी मजबूत हो सकती हैं । जब केंद्र सरकार किसानों के फसलों की खरीद की समुचित व्यवस्था करें। आर्थिक तंगी के चलते कृषि कार्य से जुड़े मजदूर दूसरे राज्यों में पलायन होने को मजबूर हैं। बिहार में अन्य राज्यों की तुलना में प्रति एकड़ पैदावार बहुत कम हैं तो दूसरी तरफ फसल को बेचने के लिए कोई नीति बिहार में नहीं हैं, सरकार केवल पैक्स के माध्यम से गेहूं और धान के खरीद के नाम मात्र व्यवस्था ही हैं। जहां किसान अपनी उपजाई फसलों को समर्थन मूल्य से कम दाम में बेचना पर रहा हैं एवं अन्य समस्याओं जैसे किसानों की फसल एफ सीआई द्वारा सरकारी दर पर खरीद की जाय तथा राशि को सीधे किसानों के खाते में जमा की जाय। साथ ही पैदावार के समय किसान अपना जो भी अनाज बेचता चाहें उसे प्रचलित बाजार दर पर पैक्स द्वारा खरीदा जाय। कृषि ऋण के लिए दर वही रखी जाय जो किसी बैंक में बचत खाता धारकों के लिए आरबीआई द्वारा निर्धारित किया गया हैं। साथ ही बिहार में बंद चीनी मिलों को पुनः चालू कराने गन्ना किसानों को बकाया मूल्य तत्काल भुगतान करने जैसे अन्य बन्दूओ पर किसानों की समस्याओं को लेकर मांग की हैं।

मोके पे पंचायत अध्यक्ष अरविंद कुमार, फतेहपुर रहमान, शकील अहमद, नील मोहन यादव, किसान अब्बास आलम, मंजर आलम, विक्रम कुमा,र राजू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School