मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय में शनिवार को पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देश पर सदर थाना के कमांडो हेड विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल एवं कमांडो टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान कमांडो टीम एवं पुलिस बलों ने थाना चौक के समीप सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की वाहन की अनुज्ञप्ति, डिक्की, हेलमेट, वाहन बीमा सहित गाड़ी के अन्य कागजातों की जांच की। इस दौरान कई वाहनों में कागजातों की कमी के कारण वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया जहाँ सभी का चालान काटा गया।, इस दौरान कुल 13000 की राजस्व वसूली की गई। उधर वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हडकंप व्याप्त है।
मौके पर अरुण कुमार एस आई, कमांडो टीम बिपिन कुमार, अमन कुमार, चुनमुन कुमार, अमरजीत कुमार, नीतीश कुमार, गोपाल कुमार, राजेश कुमार एवं अन्य पुलिस बल मौजूद थे।