मधेपुरा : घैलाढ़ में रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार :  घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय के श्री दुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से 10:00 से 4:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन ए डी एम उपेंद्र कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ललन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवन शर्मा प्रखंड प्रमुख सुमन देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष राज किशोर यादव, झिटकिया पंचायत के मुखिया जवाहर यादव आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

 इस दौरान एडीएम ने कहा सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी समाज सबसे बड़ा धन होता है। स्वास्थ्य का महत्व सबसे पहले बाकी सब उसके बाद आता है। उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखना कई कारकों पर निर्भर करता है ।
शिविर के आयोजक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ व रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव पप्पू कुमार के अगवाई में लगभग 200 से अधिक लोगों का निशुल्क हड्डी रोग, शल्यरोग, जनरल बेरियाट्रिक, नाक, कान, आँख गला रोग, के विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की संबंधित बीमारियों की जांच शुगर, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, हड्डियों व जोड़ों के दर्द के अलावा सर्दी जुकाम और अन्य मौसमी बीमारियों की निशुल्क जांच कर दवाई भी दी गई। जहां डॉक्टर बीके चौधरी सर्जन, बीएन भारती आर्थ्रोलॉजी, डॉ ओमप्रकाश जनरल फिजिशियन, डॉ असीम प्रकाश गैस्ट्रोलॉजिस्ट, डॉक्टर बी कुमार कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ राजीव कुमार, राज किशोर सिंह शिशु रोग विशेषज्ञ, यश शर्मा डॉ नायडू कुमारी महिला रोग विशेषज्ञ, डॉ प्रिया रंजन भास्कर जनरल फिजिशियन, डॉ प्रभाकर डॉक्टर प्रियंका सिंह नेत्र रोग, डॉ इम्तियाज, डॉ प्राची आनंद, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय, डॉ संजय कुमार मिश्र आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

 शिविर को सफल समापन पर रेड क्रॉस के सचिव पप्पू कुमार ने इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सहभागिता करने वाले सभी चिकित्सकों टेक्नीशियन सभी सहायकों के अलावा दूरदराज से आए मरीजों व उनके अभिभावकों को धन्यवाद दिया।


Spread the news