सुपौल : भूमि विवाद में हिंसक झड़प, आठ घायल, एक की हालत नाजुक

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

भीमपुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड अंतर्गत ललितग्राम ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनिया पंचायत में गुरुवार की शाम फसल काटने को लेकर दो पक्षो के बीच हुई हिसंक झड़प में आठ व्यक्ति घायल हो  गए ।
जानकारी अनुसार लक्ष्मीनिया पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 14 निवासी शम्भू सिंह की पत्नी मंजू देवी के खेत में उनके पड़ोस के ही मणिलाल गिरी की पत्नी प्रमिला देवी और बरीशलाल गिरी कि पत्नी केली देवी ने खेत में लगे फसल काट रही थी । पीड़िता द्वारा फसल काटने को लेकर रोके जाने पर योजनाबद्ध तरीके से वर्तमान में बिहार पुलिस में कार्यरत जय कुमार भारती, मणिलाल गिरी, बरीशलाल गिरी, सोमी गिरी और अन्य आदमी के साथ मिलकर लाठी, फरसा, कुदाल और लोहे की रॉड लेकर आया और मारने लगा । पीड़िता का आरोप है कि झड़प में बीच बचाव करने आये उनके भैसुर अवध नारायण खरगा (55 वर्ष) के सर पर फरसा से प्रहार कर दिया जिससे उसका सर फट गया ।

परिजनों द्वारा घायल को इलाज के लिए सिमराही रेफरल अस्पताल ले गया । जहाँ डॉ ने प्रार्थमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार हेतू दरभंगा रेफर कर दिया। वहीं परिवार के बांकी सदस्यों को गहरी चोट के कारण सभी का इलाज सिमराही पीएचसी में चल रहा है । जबकि दूसरे पक्ष से प्रमिला देवी और प्रीति कुमारी घायल बताया जा रहा है । पीड़िता ने बताया ये जमीनी विवाद लगभग दस वर्षो से चला आ रहा है । जिसको लेकर कई बार आरोपी के द्वारा जमीन पर  दखल किया गया । पीड़िता ने आवेदन दे कर दस व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया है ।

वहीं मौके से जयकुमार भारती, मणिलाल गिरी और बबलू गिरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत सुपौल भेज दिया है । इस बावत ललितग्राम ओपी अध्यक्ष शुभनारायन तिवारी से पूछने पर उन्होंने बताया की पीड़ित पक्ष द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था । जांच के बाद आवेदन के आलोक में दस व्यक्ति के विरुद्ध थाना कांड संख्या 58/18 दर्ज किया गया है । जिसमे तीन की गिरफ्तारी हुई है । तीनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत सुपौल भेजा गया है । साथ ही मामले की अनुसंधान और छापेमारी कर बांकी अभियुक्तों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी ।


Spread the news
Sark International School