मुजफ्फरपुर : डीएम मो. सोहैल की कड़ी कार्रवाई -यौन शोषण के मामले में शेल्टर होम संचालकों की संपत्ति जब्त करने का दिया आदेश

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : चर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के मामले में जिलाधिकारी मोहम्मद सोहैल ने कड़ा एक्शन लिया है । उन्होंने शेल्टर होम में 34 लडकियों के यौन शोषण मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की पत्नी आशा ठाकुर की चालीस डिसमिल जमीन को जब्त करने का निर्देश दिया है । वहीं जिलाधिकारी मोहम्मद सोहैल ने बालिका गृह के संचालक संस्था “सेवा संकल्प एवं विकास समिति” के अन्य सदस्यों संजीता कुमारी, संगीता, सुभाषिणी, किरण पोद्दार, प्रयाग नाथ तिवारी तथा रमेश कुमार की सम्पत्ति और पैतृक संपत्ति का ब्यौरा भी एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने का आदेश अपर समाहर्ता रंगनाथ चौधरी को दिया है ।
जिलाधिकारी ने संस्था के अध्यक्ष संजय कुमार के एक वाहन को जब्त करने व उसके नाम से खरीदी गई जमीन पर नोटिस जारी करने तथा जांच के दायरे में आये इस एन जी ओ के 28 वाहनों को भी जप्त करने का आदेश दिया है । इनका रिसीवर अवर निबंधक को बनाया गया है । लिहाजा कथित एनजीओ के आरोपी कर्मियों में हड़कंप व्याप्त है ।


Spread the news