चौसा/ मधेपुरा / बिहार : प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा परिवार द्वारा छात्र अभिषेक कुमार की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । सभा के दौरान दो मिनट का मौन धारण कर और समदन गाकर अभिषेक को श्रद्धांजलि दी गई ।
सनद रहे कि विगत 10नवंबर की रात अभिषेक की सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया था । अभिषेक चौसा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 9 के निवासी पवन पासवान का पुत्र था और महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा में आठवीं कक्षा का छात्र था। उसके निधन के दौरान विद्यालय में दीपावली और छठ का अवकाश था । लिहाजा आज विद्यालय खुलते ही चेतना सत्र के दौरान ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा के दौरान व दो मिनट का मौन धारण कर अभिषेक की आत्मा की शांति के लिए शिक्षकों और छात्रों प्रार्थना किया ।
सभा के दौरान माहौल तब और गमगीन हो गया जब उपस्थित रसोईया ने अभिषेक को याद करते हुए समदन गाना शुरू कर दिया। लिहाजा सभा में उपस्थित सभी की आंखें नम हो गई ।
मौके पर शिक्षक पुरूषोत्तम कुमार, सत्यप्रकाश भारती,यहिया सिद्दीकी, प्रणव कुमार, राजेश कुमार, मंजर इमाम, भालचंद्र मंडल, शमशाद नदाफ, शिक्षिका मंजू कुमारी, रीणा कुमारी, श्वेता कुमारी, शिक्षा स्वयंसेविका सुफिया शबनम ,रसोईया कलावती देवी , अरूणा देवी , शांति देवी सहित बड़ी संख्या में छात्रगण उपस्थित थे । सभा की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक धनेश्वर मंडल ने की।