चौसा से आरिफ आलम और मो.नौशाद आलम की रिपोर्ट . . .
चौसा/ मधेपुरा / बिहार: थानांतर्गत चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या नौ निवासी पवन पासवान के पुत्र अंकेश कुमार उर्फ अभिषेक की बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। अंकेश मुख्यालय स्थित महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा का छात्र था ।
मालूम हो कि अंकेश बीती रात चौसा कालीस्थान से मेला देखकर अपने चचेरे भाई कुमार नीलेश आनंद के साथ घर वापस आ रहा था ।तभी भटगामा की ओर से आ रही अज्ञात स्कार्पियो वाहन ने धक्का मार दिया। मौका ए वारदात से चालक वाहन को लेकर भागने में सफल रहा ।तब जख्मी हालत में कुमार नीलेश ने हल्ला किया जहां ग्रामीणों ने उठाकर चौसा अस्पताल लाया जहाँ डाक्टर राजेश यादव ने उसे बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर रेफर कर दिया। इसी क्रम में अस्पताल पहुँचने से पहले ही बालक की मृत्यु हो गई। परिजनों ने सुबह शव को अपने घर लाया और थाना को सूचित कर दिया। चौसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद अंत्य परीक्षण के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है ।
अंकेश की मृत्यु होने पर मां बाप का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं माता हर वक्त यह कह कर बेहोश हो जाती हैं आखिर मेरे बच्चे ने किसका क्या बिगाड़ा था जो भगवान ने मेरे बच्चे को अपने पास बुला लिया ? प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम चंद्र झा बताया कि आवेदन मिला है अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।
अंकेश की मौत की खबर सुनते ही पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान,वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार पट्वे,कैलाश पासवान,लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मनौवर हुसैन,भूतपूर्व मुखिया सूर्य कुमार पट्वे,संतोष पासवान ने शोक व्यक्त किया है।