दरभंगा : छठ घाटों पर रहेगी सीसीटीवी से नज़र, जल्द ही जारी होगा रुट चार्ट : एसएसपी

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : आगामी छठ पर्व को लेकर आज वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने जिले के विभिन्न छठ घाटो व आने जाने वाले रास्तो का निरीक्षण किया। वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमति मलिक ने बताया कि भीड़-भाड़ वाले छठ घाटो पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। तेज आवाज के पटाखे छोड़ने पर खास नजर रखी जाएगी। इसके अलावा गंगासागर, हराही दिग्घी, मिर्जा खां तालाब आदि जगहो पर गोताखोर के साथ नाव की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि छठ घाटो के अलावा आने-जाने वाले रास्तो पर भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले मे पर्याप्त पुलिस फोर्स है। जिसे विभिन्न जगहो पर लगाया जा रहा है। इसके अलावा छठ घाटो पर जाने के लिए प्रशासन के द्वारा जल्द ही रूट मैप बनाकर तैयार कर इसकी जानकारी दी जायेगी। उन्होंने आम लोगो से आग्रह किया कि गहरे पानी मे नहीं जाय और पुलिस का सहयोग करे।


Spread the news