चौसा से आरिफ आलम और मो.नौशाद आलम की रिपोर्ट. . . . . .
चौसा /मधेपुरा /बिहार : प्रखंड अंतर्गत फुलौत ओपी मुख्यालय में दीपावली के दिन भीषण आगलगी की घटना के सदमे से लोग उबरे भी नहीं थे की पुनः आगजनी की घटना ने लोगों को दहला दिया।आज शनिवार की दोपहर चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए । इस घटना में घरों के अलावा नकदी सहित तकरीबन पांच लाख रुपये की अन्य सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा है ।
ज्ञातव्य है कि उक्त आगलगी की घटना शनिवार को फुलौत के डाक बंगला चौक से आधा किलोमीटर दक्षिण उदाकिशुनगंज जाने वाली मुख्य मार्ग में घटीं है।भीषण अगलगी की घटना में आधा दर्जन परिवार के घर जलकर राख हो गये हैं। सभी पीड़ित परिवार फुलौत पूर्वी पंचायत वार्ड 6 एवं 2 का बताया गया है। इस घटना में करीब 5 लाख की क्षति का अनुमान लगाया गया है।घटना के संदर्भ में बताया कि फुलौत पूर्वी के विष्णुदेव महतो के घर में लकड़ी से खाना पकाकर खेत में मजदूरी करने गया हुआ था। परिवार महिलाएं गंगा स्नान करने गई हुई थी। इसी दौरान चूल्हे से आग की चिंगारी से घर में आग पकड़ लिया और देखते ही देखते जबतक लोग आग को काबू पाते तब तक विष्णुदेव महतो सहित उनके पुत्र मनोज महतो,पिंटु महतो,विपिन महतो,मंटू महतो एवं उनके पड़ोसी विकलांग पप्पू महतो, विकलांग सुलेखा देवी पति शंकर महतो के घर जलकर राख हो गये । इस घटना में छः घर जलकर स्वाहा हो गया।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित विष्णुदेव महतो के 50 हजार नकदी तथा उनके चारो पुत्र के करीब 40 हजार नकद रूपए, उनके दो पडोसी के 15-15 हजार रुपये सहित सभी के घरों में रखे गहने-ज्वेलर्स, अनाज,कपड़े,चौकी,बक्सा, कुर्सी और खेत में लगाने के लिए 10 पैकेट मक्का का बीज जलकर राख हो गया । घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है।
मौके पर जिला परिषद सदस्य अनिकेत कुमार मेहता, फुलौत पूर्वी मुखिया बबलू ऋषिदेव, फुलौत पश्चिमी मुखिया पंकज कुमार मेहता ने परिजनों को सरकारी स्तर पर मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाते हुए परिवारों को सांत्वना दिया । घटना के बाबत अंचल अधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है। आवेदन मिलने के बाद जाँचोपरांत सरकारी प्रावधान के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी ।