सुपौल : छातापुर में काली माता की प्रतिमा का शांतिपूर्ण विसर्जन सम्पन्न

Sark International School
Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पंचायतों में मां काली की प्रतिमा का विसर्जन प्रशासनिक व्यवस्था के बीच शातिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। गुरुवार देर संध्या में डहरिया पंचायत के चकला गांव स्थित प्राचीन काली मंदिर में आयोजित काली पूजा संपन्न होने के बाद प्रतिमा का विसर्जन नम आंखों से कर दिया गया । विसर्जन के दौरान माता के भक्तों ने जमकर आतिशबाजी की एवं बैंड बाजे के धुन पर नृत्य करते मंदिर के समीप पोखर में विधि विधान पूर्वक प्रतिमा को विसर्जित कर दिया गया । वहीं प्रखंड के लालगंज पंचायत स्थित परियाही हाट काली मंदिर में शांति पूर्ण तरीके से मां काली के प्रतिमा का विसर्जन बगल के गेडा नदी में किया गया ।

जबकी माधोपुर पंचायत स्थित महद्दीपुर बाजर में भी मा काली के प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण और गाजे बाजे के साथ शुक्रवार को सुरसर नदी में किया गया । मुख्यालय बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में अन्य वर्षो के भांति इस वर्ष भी काली पूजा धूमधाम से मनाया गया जिसका विसर्जन गुरुवार को किया गया । वहीं झखड़गढ़ पंचायत के भट्टाबारी गांव में भी काली पूजा का आयोजन किया था । जिसका विसर्जन शुक्रवार को अहले सुबह किया गया । चुन्नी पंचायत में बाबू साहब टोला स्थित महेंद्र नारायण सिंह के घर के समीप भी काली पूजा का आयोजन सार्वजनिक तौर पर किया गया था । जिसमे सेकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर नम आंखों से माता की बिदाई दी । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी काली मंदिरों पर छातापुर पुलिस की तैनाती देखी गई । वहीं रामपुर पंचायत स्थित काली मंदिर में आयोजित काली पूजा संपन्न होने के बाद गुरुवार को ही प्रतिमा का नम आंखों से कर दिया गया।
विसर्जन के दौरान थानाध्यक्ष अनमोल कुमार के नेतृत्व में पुअनी शुरेश प्रसाद की सदलबल के साथ प्रतिमा विसर्जन में शामिल होकर मूर्ति का विसर्जन सुरसर नदी में किया गया । प्रतिमा विसर्जन में राजकुमार झा, बिमल झा, रौशन कुमार राय, कृष्णा मिश्रा उर्फ कनैहया, सुजीत जहा, प्रदीप जहा, जयकुमार झा, अमित झा के अलावे सेेकड़ो ग्रमीण शामिल थे ।

समाचार सहयोगी- रियाज खान


Spread the news
Sark International School