समस्तीपुर : धसना गिरने से पांच की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

Sark International School
Spread the news

 रंजीत कुमार की रिपोर्ट

उजियारपुर /समस्तीपुर/बिहार : समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाना क्षेत्र के नजीरपुर गांव में आज शुक्रवार की सुबह मिट्टी धंसने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए, जिन्हें चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया है।

बतलाया जाता है कि आज सुबह 7:30 बजे के करीब छठ पूजा में मिट्टी का चूल्हा बनाने हेतु कुछ लोग गांव के ही हॉल्ट के समीप मिट्टी काटने को गए थे। इसी क्रम में धसना धंस जाने के क्रम में 5 लोगों की मौत हो गई। जिनमें से एक किशोर , दो महिला एवं पुरुष शामिल हैं। वहीं करीब आधा दर्जन से अधिक लोगो के जख्मी होने की भी बात बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटे हैं। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर पूरा हाल बना है और पूरा गांव शोकाकुल हो उठा है।
जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी मृतकों के शवों को मिट्टी से बाहर निकाल लिया गया है। साथ ही इसमें आधे दर्जन जख्मी लोगों को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि मृतक के आश्रितों को सरकारी स्तर पर आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इधर घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि छठ के अवसर पर चूल्हा बनाने के लिए गांव में ही स्थित मैया पोखर से मिट्टी निकालने गए थे। मिट्टी निकालने के दौरान मिट्टी का एक बहुत बड़ा टुकड़ा इन सबो के सर पर गिर गया। बगल में जो लोग मिट्टी निकाल रहे थे उन सभी ने इस घटना को देखकर गांव वाले को सूचना दी, जिसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचकर मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकाला।
मृतकों में नाजिरपुर गांव के मंगल दास के 15 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, शिवनंदन सिंह की पत्नी 35 वर्षीय राम कुमारी देवी, रामकुमार सिंह की 30 वर्षीय पत्नी रूणा देवी, हरी लाल पासवान का 43 वर्षीय पुत्र लाल पासवान और स्वर्गीय जोखन सिंह का 50 वर्षीय पुत्र शिवजी सिंह शामिल है।


Spread the news
Sark International School