मधेपुरा : चौसा के मंदिरों में काली पूजा के अवसर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़  

Spread the news

मो. नौशाद आलम
संवाददाता
चौसा, मधेपुरा

 चौसा / मधेपुरा / बिहार :  प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न काली  मंदिरो में गुरुवार की अहले सुबह माता काली के पट खुलते ही पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। माता की पूजा अर्चना को लेकर यह सिलसिला दोपहर तक जारी रहा ।

दोपहर के बाद भीड मेला में परिणत हो गया । काली स्थान चौसा,  लौआलगान, काली स्थान बसैठा, अरजपुर, रसलपुर धुरिया सहित विभिन्न जगहों में काली पूजा के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया गया है। मेले में खेल तमाशे से जुड़ा स्टोल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस दौरान विभिन्न जगहों के मेले में अच्छी खासी भीड़ देखी गई। मेला को अच्छे तरीके से सम्पन्न कराने में पूजा समिति के सदस्य खूब मेहनत कर रहे हैं। मेले में पेयजल, शौचालय ,पंडाल एवं रोशनी का भी बेहतर इंतजाम किया गया है ।किसी भी तरह के विवाद उत्पन्न ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन का भी अच्छा खासा इंतजाम चौसा थाना अध्यक्ष के द्वारा किया गया है।

वहीं मेला परिसर में डीजे बजाने पर अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है।


Spread the news