पटना/बिहार : अर्पण फांउडेशन द्वारा पटना के रैनबो होम में बच्चों के साथ दीपावली मनाई गयी।
इस अवसर पर सत्यमेव ग्रुप के सीएमडी रंजीत के सिंह, सर्वोदय स्कूल के निदेशक पंकज किशोर सिंह, अंर्तराष्ट्रीय कबब्ड्डी कोच चांदनी सिंह, अर्पण फांउडेशन के सचिव चंदन राज, प्रेसिडेंट मोनिका श्रीवास्तवा, सदस्य रीचा वर्मा, रानी चर्तुवेदी मौजूद रहे।
सभी ने मिलकर बच्चों को मिठाई, पाठ्य पुस्तक, कलम कॉफी, सहित फल एवं दीये प्रदान किये। अर्पण फांउडेशन हमेशा से सकारात्मक कार्यों में लगी है।
इस अवसर पर सभी मेहमानों ने अपने विचार बच्चों के साथ शेयर किया और उनको दीपावली के ढेर सारी शुभकामाएं दी।