मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सार्क इंटरनेशनल स्कूल में सार्क एनुअल चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्लासों के लगभग डेढ़ दर्जन बच्चों ने भाग लिया। कई राउंड में चले मुकाबले के बाद फाइनल राउंड अनस रहमान और अल्तमस के बीच हुआ। संघर्षपूर्ण मुकाबले में आखिरकार अनस रहमान ने बाजी मारी। अंतिम समय में अल्तमस सेकंड रनर रहे।
चार भाइयों ने अंतिम दो राउंड में पाई जगह :सार्क एनुअल चेस चैंपियनशिप की संयोजक प्रसन्ना सिंह ने बताया कि मुकाबला उस समय और दिलचस्प दौर में आ गया जब अंतिम दो राउंड के सामने चार प्रतिभागियों में दो-दो भाई आमने-सामने आ गए। एक तरफ प्रणव कंठ और अनस रहमान थे तो दूसरी तरफ सौरभ कुमार और अल्तमस। आखिरी तब और दिलचस्प हो चला जब दोनों भाई फाइनल राउंड में पहुंच गए, जहां आखिरकार अनस अल्तमस पर भारी पड़े।
खेल खत्म होने के बाद सार्क इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अबू जफर प्रिंसिपल डॉक्टर हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और मेडल से सम्मानित किया । इस अवसर पर डायरेक्टर अबू जफर ने कहा कि चेस एक गंभीर खेल है जिसमें मानसिक कसरत होता है छात्रों को इसमें बढ़चढकर भाग लेना चाहिए। वहीं प्रिंसिपल डॉक्टर हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि बच्चों में चेस के प्रति बहुत रुझान रहा है। उनकी प्रतिभा में और निखार आए इसी उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया था, भविष्य में अलग-अलग विधाओं में ऐसे ही आयोजन होते रहेंगे। इसमें बच्चों ने बड़े जोश के साथ भाग लिया और अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया। इसी बहाने राष्ट्रीय खेल दिवस, मेजर ध्यानचंद्र,चेस को और अधिक जानने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर सभी शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।