AIMIM को सहरसा जिला में बूथ स्तर तक मजबूत करना हमारा लक्ष्य – मीर रिजवान

Spread the news

सहरसा/बिहार : जिला मुख्यालय के डी बी रोड स्थित होटल राज दरबार में AIMIM की जिला स्तरिय विषेश बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता पार्टी द्वारा नियुक्त सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के कनवेनर मीर रिजवान एवं संचालन मो० तालीम एवं मौलाना रिजवान अहमद के द्वारा किया गया।

 बैठक में मुख्य रूप से सहरसा जिला में बूथ स्तर तक पार्टी की मजबूती पर बैठक में शामिल समर्थकों से गहन विचार विर्मष किया गया। वहीं बैठक में शामिल सैकड़ों समर्थकों ने AIMIM पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया । मौके पर कनवेयर मीर रिजवान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अखतरुल इमान द्वारा सिमरी बखतियारपूर विधान सभा क्षेत्र सहित सहरसा जिला में पार्टी को मजबुत करने की जिम्मेदारी दी गई,    उन्होंने पार्टी पर आस्था जताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में सहरसा जिला में पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करना हमारी प्राथमिकता रहेगी।

 मीर रिजवान ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी द्वारा सिमरी बखतियारपुर विधानसभा 76 से चुनाव लड़‌वाने पर विचार किया जा रहा है, इसलिए पहले सीमरी बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र में पार्टी अपना कैडर तैयार करने जा रही है।

बैठक में समर्थको द्वारा “सबने दिया है हमको चोट-अब अपनी पार्टी अपना वोट” का नारा लगाया गया।  बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के समर्थक- मोहम्मद आरिफ अनवर, मो० परवेज खान, मो० यहिया खान, मो० अरमान, मोहम्मद आसिफ शादमानी, मो० आकिब, मोहम्मद तौसीफ, सद्दाम आलम, मंजर आलम, राज अब्दुल, वहाब, शकील अहमद, मोहम्मद अंजार आलम, मोहम्मद असदुल्लाह, मौलाना मोहम्मद मकसूद, फुरकान, मोहम्मद शहजाद, दिलशाद आलम, डॉ शहजाद, मोहतीं खान, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद हबललाल बाबू के अलावा सैकड़ो लोग मौजूद थे।


Spread the news