मधेपुरा/बिहार (प्रेस विज्ञप्ति) :- 17 बिहार बटालियन एनसीसी,मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के बैनर तले अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को समाज और राष्ट्र के बढ़ते कदम में युवाओं की भूमिका विषयक एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय के कुलपति सह मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार, प्रधानाचार्य डॉ पूनम यादव, एनसीसी पदाधिकारी मेजर डॉक्टर गौतम कुमार, विमेंस कॉलेज की सहायक प्राध्यापक प्रो प्रसन्ना सिंह और डॉक्टर हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं मेजर डॉक्टर गौतम कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया।
परिचर्चा को संबोधित करते हुए उद्घाटनकर्ता डॉ अशोक कुमार ने कहा कि युवा और एनसीसी एक दूसरे के पूरक हैं। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का मकसद युवाओं के समक्ष आ रही चुनौतियों को दूर करना, उनके मुद्दों पर प्रकाश डालना और रोजगार के अवसर प्रदान करना आदि है. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का मकसद युवाओं के समक्ष आ रही चुनौतियों को दूर करना, उनके मुद्दों पर प्रकाश डालना और रोजगार के अवसर प्रदान करना आदि है. अपने संबोधन में उद्घाटनकर्ता डॉ अशोक कुमार ने जोर देते हुए कहा कि आज युवा देश के भविष्य का आधार ही नहीं, वर्तमान की ताकत भी हैं।
जिस देश का युवा कुशल होता है वह देश प्रगति की राह पर चलता है- डॉ. पूनम यादव : परिचर्चा को संबोधित करते हुए मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की प्रधानाचार्य डॉ पूनम यादव ने कहा कि जिस देश का युवा कुशल होता है, वह देश प्रगति की राह पर चलता है. युवाओं के कौशल को बढ़ाने के लिए, युवाओं संबंधित मुद्दों पर प्रकाश डालना, रोजगार के अवसर प्रदान करना और स्वास्थ्य के प्रति सजग करना आदि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने के मकसद में शामिल है युवाओं के लिए यह दिन विशेष महत्व का होता है. यह दिन युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी बात रखने का अवसर देता है.
युवाओं को सशक्त बनाने के लिए हुई अंतराष्ट्रीय युवा दिवस की शुरुआत : विशिष्ट अतिथि विमेंस कॉलेज कौशल्याग्राम में अर्थशास्त्र की सहायक प्राध्यापक प्रो प्रसन्ना सिंह ने इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 1999 में की गई थी, जब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिन को मनाने का प्रस्ताव पारित किया था. पहली बार यह दिन साल 12 अगस्त, 2000 में मनाया गया था. युवाओं को सशक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर कई तरह की गतिविधियां होती रहती हैं और कोशिश रहती है कि युवाओं के कौशल (Skills) को ज्यादा से ज्यादा निखारा जा सके.
इस साल के अंतराष्ट्रीय युवा दिवस का थीम युवाओं की भूमिका को दर्शा रहा : कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक प्राध्यापक डॉ. हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के औचित्य पर बात रखते हुए कहा कि इस साल अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की थीम है प्रोद्योगिकी और साझेदारी के माध्यम से बहुपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाते युवा. वर्तमान में सबकुछ डिजिटल हो चुका है और आने वाला समय इससे भी ज्यादा टेक्नोलॉजी वाला होगा.
एनसीसी कैडेट्स के सर्वांगीण विकास का प्लेटफॉर्म कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनसीसी पदाधिकारी मेजर डॉक्टर गौतम कुमार ने कहा कि मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की एनसीसी यूनिट लगातार अपने कैडेट्स के सर्वांगीण विकास को संकल्पित है। एनसीसी द्वारा ऐसे आयोजनों का उद्देश्य अपने कैडेट्स को बौद्धिक रूप से भी समृद्ध बनाना है। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में लगातार कई कार्यक्रम होने हैं जिसकी रूपरेखा पहले से तय है इसको लेकर कैडेट्स लगातार बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी दे रहे हैं। इस अवसर पर अंकुश, रहमत, अन्नू, शिवम, अंकेश, सिंपल, अमित, अंशु, सुनैना, मौसम, सपना, भवेश, अमन, अमित, अमरजीत, आशु, इरविन, मनु, साक्षी, प्रणव सहित दर्जनों की संख्या में एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।