मधेपुरा/बिहार : बीती रात जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसएच 58 लक्ष्मीपुर मोड़ के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को उदाकिशुनगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए गंभीर रूप से युवक को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
मिली जानकारी के अनुसार आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर पुरैनी की ओर से आ रहे थे. रात्रि के करीब 11 बजे के आसपास गाड़ी टकराने की आवाज़ सुनाई दी. आवाज़ सुनकर ग्रामीण दौड़कर सड़क पर आये तो देखा कि दो युवक बाइक के साथ सड़क पर गिरा हुआ है. एक युवक के सर में गहरी चोट लगी थी और एक युवक घायल होकर बगल में गिरा पड़ा हुआ था. पास जाकर जब ग्रामीणों ने देखा तो एक युवक की मौत हो गई थी. तत्पश्चात स्थानीय युवा समाजसेवी दीपक कुमार रॉय, देवानंद कुमार,मिथुन रंजन, ब्रजेश कुमार, आदित्य कुमार ने उदाकिशुनगंज प्रशासन को सूचना दी. सूचना के पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवक को उदाकिशुनगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. दोनों युवक अपाची राइडर बीआर 11 बीएम 5758 पर सवार थे.
मृतक युवक की पहचान बिहारीगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कुस्थन वार्ड 4 के स्वर्गीय चानो साह के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद ऐहसान के तौर पर हुई है. जबकि गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान हथिऔंधा वार्ड संख्या 2 निवासी निजाम अहमद के 45 वर्षीय पुत्र रजी अहमद के रूप में की गई, जो फिलहाल जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है.
दूसरी तरफ हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि रजी अहमद भागलपुर से रात्रि में बस से आ रहा था. जहां बस भागलपुर से भाया पुरैनी आलमनगर जाने वाली थी. वही पुरैनी से बिहारीगंज जाने के लिए रात में कोई सवारी नहीं मिल रही थी, इसी दौरान रजी अहमद ने मोहम्मद ऐहसान को फोन कर पुरैनी बस स्टेशन बाइक ले कर आने को कहा. परिजनों ने बताया कि रजी अहमद भागलपुर में कौशल विकास योजना में बीएसएम के पद पर कार्यरत है . पुरैनी से बाइक से लोटने के क्रम में ही लक्ष्मीपुर हीरो शोरूम के निकट सड़क दुर्घटना में मोहम्मद ऐहसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पीछे बैठे रजी अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया गया कि मृतक युवक मोहम्मद ऐहसान बिहारीगंज में ही कोरियर का काम करता था. वह कुछ माह बाद विदेश जाने की भी तैयारी में था. वीजा आने वाला था. मामले में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौके पर हीं मौत हो गई है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. जिन्हे बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. इस सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
कौनेन बशीर की रिपोर्ट