मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड संख्या 10 फनहन गांव में बुधवार की देर रात बदमाशों ने 19 वर्षीय आजाद कुमार की सुप्तावस्था में घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक सुनील पासवान का पुत्र था. बताया जाता है कि हत्या के वक्त युवक अकेले घर में सोया हुआ था. परिवार के अन्य सदस्य गांव के ही अलग जगह पर बने पुराने घर में रह रहे थे. घटना की जानकारी परिजन को सुबह में मिली. उसके बाद परिजन ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी. जहां उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह व अन्य पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. परिजन ने बताया कि मृतक रहटा चौक पर ट्रेडर्स की दुकान चलाता था. गिट्टी – बालू कारोबारी की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई है. लोग हैरत में हैं. वही परिजन का रो रो कर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार युवक आजाद गांव में अपने नवनिर्माधीन घर में सोया हुआ था. वहीं पर युवक की हत्या कर दी गई. जब युवक के पिता गुरूवार की सुबह नवनिर्माधीन घर पर पहुंचे तो आजाद को मृत पाया. जहां पिता ने अगल बगल के लोगों और पुलिस को घटना की जानकारी दी. परिजनों के रोने बिलखने की आवाज सुनकर अगल बगल के लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी. घटना की सूचना पर एसडीपीओ अविनाश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने ने भी परिजन से घटना की जानकारी प्राप्त की. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. वही मौके पर एफएसएल की भी टीम पहुंची. टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. टीम में शामिल अधिकारी घटनास्थल पर से जांच के लिए कुछ सैंपल लिए है. घटना का वास्तविक समय और कारण का पता नहीं चल पाया है. लोग बुधवार की रात्रि 10 से 11 बजे की बीच घटना होने का अनुमान लगा रहे हैं.
घटना से पूर्व युवक ने अपने इंस्टाग्राम आइडी पर दुख भड़ी दस्तान व्यक्त की थी. लेकिन उसने दर्द का खुलासा नहीं किया है. इस वजह से घटना के कारणों के कई मायने लगाया जा रहा. यह भी अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि कहीं युवक ने खुद तो गोली नहीं मार ली. वहीं पुलिस जांच से पूरे मामला का खुलासा हो पाएगा. जबकि युवक के पास का मोबाइल भी गायब होना बताया जा रहा है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया घटना की वजह साफ नहीं हो पा रहा है. लेकिन जल्द ही वारदात के कारणों का पता लगा लिया जाएगा.
कौनेन बशीर की रिपोर्ट