मधेपुरा की बेटी सूफिया नाज ने नीट में लहराया परचम, जिले का नाम किया रोशन

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा के लिए यह गर्व का क्षण है। मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 की रहने वाली 24 वर्षीय सूफिया नाज ने प्रतिष्ठित नीट परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। सूफिया नाज सदर अस्पताल मधेपुरा से सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. मो. नसीम अख्तर और सालेहा प्रवीण की बेटी हैं। सूफिया नाज ने इस मुश्किल परीक्षा में अपनी मेहनत और लगन का लोहा मनवाया है। सूफिया नाज ने कुल 720 अंकों में से 542 अंक प्राप्त किया हैं। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ, उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 15877वीं रैंक और ओबीसी कैटेगरी में 6998वीं रैंक हासिल की है। यह रैंक चिकित्सा के क्षेत्र में उनके प्रवेश का मार्ग प्रशस्त करेगी, जो उनके और उनके परिवार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
मालूम हो कि सूफिया नाज के परिवार में चिकित्सा सेवा की एक लंबी कतार रही है। उनके परिवार के अधिकांश सदस्य चिकित्सक हैं, जिसने शायद उन्हें भी इस दिशा में प्रेरित किया होगा। उनके पिता डॉ. मो. नसीम अख्तर, सदर अस्पताल मधेपुरा में टीबी क्लिनिक में अपनी सेवा दे चुके हैं और अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। सूफिया नाज को अपने परिवार से निरंतर प्रेरणा और मार्गदर्शन मिला है। सूफिया नाज की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। उनके चाचा जिले के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. परवेज आलम, चाचा इंजीनियर रजा शमीम अख्तर, भाई डॉ. तहसीन रजा, भाई चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दानिश अख्तर, भाई डॉ. ज़िशान अख्तर और बहनोई सर्जन डॉ. अबुल कलाम समेत अन्य परिजनों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
सूफिया नाज के इस उपलब्धि पर सूफिया नाज के चाचा जिले के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. परवेज आलम ने कहा कि यह सफलता केवल सूफिया नाज की नहीं है, बल्कि पूरे परिवार और मधेपुरा जिले के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। सूफिया नाज के इस कामयाबी से जिले के अन्य बेटियों और युवाओं को भी अपने सपनों को पूरा करने का प्रेरणा मिलेगा। सूफिया नाज ने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। हम सूफिया नाज के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वह चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवा देकर समाज और देश का नाम रोशन करे।
अमित कुमार अंशु की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School