सुपौल/बिहार : घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करने के दौरान उसके पास हथियार मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस घायल के पास से देशी कट्टा बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल राघोपुर थाना क्षेत्र में एन एच-27 पर विशनपुर दौलत भगता टोला राइस मील के समीप देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना हाइवे गश्ति पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर हाइवे गश्ती पुलिस पहुंचकर दोनो घायलों को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में घायल युवकों का इलाज शुरू किया गया तो एक युवक के कमर से देशी कट्टा बरामद हुआ जिसे देख पुलिस भी हैरान हो गई। इधर घायल युवको की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।
बताया गया कि घायल युवकों में पीपरा सखुआ के आनंद कुमार और राघोपुर फिंगलास के चंद्रहास कुमार शामिल हैं। फिलहाल घायल युवक के पास से हथियार बरामद मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
