मधेपुरा/बिहार : युवा राष्ट्रीय जनता दल की ओर से 5 मार्च को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आहूत युवा चौपाल की सफलता के लिए आज जिला परिसदन में युवा राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा के जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बतौर अतिथि युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव और सदर विधायक प्रो० चन्द्रशेखर भी शामिल हुए।
बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि राज्य में बदतर होती शिक्षा व्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई, राज्य की बिगड़ी विधि व्यवस्था के साथ ही अन्य जन समस्याओं का समाधान 2025 में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाकर करना है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में सत्ताशीन जनप्रतिनिधि तथा प्रशासन निकम्मे और नकारा हो चुके हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है प्रशासनिक अराजकता की आग में दलित, पिछड़ा, गरीब, मजदूर, नौजवान और किसान झुलस रहा है। 20 वर्षों में नीतीश ने केवल बिहारी को ठगने का काम किया है। डबल इंजन सरकार में रहने के बावजूद अपने शासनकाल में एक भी फैक्ट्री बिहार में नहीं लगवा पाए। नीतीश के निकम्मेपन से “बेरोजगारी और पलायन” बिहार के लिए अभिशाप बन चुका है। इसीलिए युवा राष्ट्रीय जनता दल ने आगामी 5 मार्च को पटना के मिलर हाई स्कूल में युवा चौपाल का आगाज किया है। युवा चौपाल में बिहार को विकसित राज्य बनाने और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की कार्ययोजना पर गहन विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार के जर्रे-जर्रे से इस बार युवा मुख्यमंत्री बनाने की धुन सुनाई दे रही है। उसमें हम युवाओं को बड़ी भूमिका अदा करने की बारी है।
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो० चन्द्रशेखर ने कहा कि “युवा” संगठन की रीढ़ होती है उन्हें पूर्ण मनोयोग से 2025 के मिशन में जुट जाने की आवश्यकता है। बिहार में गरीबी, बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार चरम पर है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक अस्वस्थता और नीरसता बिहार के विकास को पुरी तरह बाधित किए हुए हैं। नियोजन नीति के कारण बिहार की शिक्षा गर्त में चली गई जिसके सूत्रधार मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा नशाबंदी की पहल अच्छी सोच थी लेकिन मुख्यमंत्री की अक्षमता और संवेदनहीनता के कारण शराब बंदी पूरी तरह फेल हुई, जिसके कारण युवा दिशाहीन हो गए भ्रष्ट और रिटायर्ड अधिकारी शासन चला रहे हैं। इसीलिए बदलाव बिना बिहार में विकास सम्भव नहीं है।
चन्द्रशेखर शेखर ने कहा कि बजट में फिर से वंचित रहा बिहार क्योंकि नीतीश कुमारथक चुके हैं । न्यायपूर्ण तथा समावेशी समाज बनाने के लिए महिलाओं के साथ आर्थिक न्याय आवश्यक है, तब हीं सशक्त समाज की परिकल्पना साकार हो सकती है और गरीबी, बेरोजगारी, अत्याचार, भ्रष्टाचार और महंगाई को जमींदोज कर उनके घर खुशियों का दीप जलाया जा सकता है। उसी उद्देश्य से ओजस्वी नेता तेजस्वी ने “माई- बहिन मान योजना” सहित अन्य ऐतिहासिक ऐलान किया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अनिता कुमारी जिला अध्यक्ष सह मुखिया ने कहा कि हमारे यहाँ शास्त्रों में कहा गया है ‘यत्र नार्यस्तु पूजयन्ते रमंते तत्र देवता:’ अर्थात जहाँ नारी का सम्मान होता है वहाँ देवताओं का वास होता है। उन्होंने कहा कि आज नीतीश-मोदी के शासन काल में हमारी माता-बहनों का किस प्रकार आबरू लूटा जा रहा, उन्हें अपराध, अत्याचार, भेदभाव का शिकार बनाया जा रहा है यह जग जाहिर है । किसी भी समाज, राज्य व राष्ट्र की तरक्की आधी आबादी महिलाओं के बगैर असंभव है। इन सभी समस्याओं से निजात के लिए एवं ठप विकास को गति देने के लिए यशश्वी तेजस्वी जरुरी है। युवा चौपाल में मधेपुरा युवा राजद की मजबूत भागीदारी होगी।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे संजीव कुमार जिला प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता ने कहा कि हर बदलाव की लड़ाई युवाओं ने लड़ी है और सफलता पाई है। बड़ी पार्टियों में राजद ही ऐसी पार्टी है जिसका नेता अभी युवा है। तेजस्वी यादव के पास सकारात्मक दृष्टि और संकल्प के साथ हीं एक वैज्ञानिक रोडमैप है। संजीव ने कहा “महिला एवं पुरुष” विकास रुपी गाड़ी के दो पहिए हैं, इसलिए तेजस्वी ने 2025 में राजद की सरकार बनने पर “माई-बहिन मान योजना को हर घर पहुंचाने का संकल्प लिया है। इसका उद्देश्य महिलाओं के साथ-साथ समाज को सर्व संपन्न और विकसित बनाना है।
राजद जिला अध्यक्ष जयकांत यादव ने कहा कि फौलादी इरादे बुलंद ख्वाब वाले यशस्वी नेता तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना कर अवाम के सजाए सपनों को हकीकत में बदलने के लिए सबों को एकजुटता से संघर्ष की गति तेज करना आवश्यक है।
बैठक में प्रदेश महासचिव- संदीप यादव, मोहम्मद मुन्ना, प्रदेश सचिव- रीतेश यादव, मोहम्मद मुश्फिक , जिला उपाध्यक्ष विकास यादव, जिला महासचिव चंदन कुमार, जिला सचिव, सिंटू कुमार, राजद नेता रामजी यादव, प्रखंड अध्यक्ष-मंजेश यादव, राजनंदन यादव, दिलखुश कुमार, अनुरंजन कुमार, विकास कुमार, प्रधान महासचिव – रत्न संजय, हरिशंकर कुमार, युवा राजद के विक्रम कुमार, आशीष कुमार, निर्भय कुमार, छोटू कुमार पान आदि उपस्थित थे।