एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में गूंजे देशभक्ति के तराने

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : सैनिक कल्याण निदेशालय पटना बिहार के निर्देश के आलोक में राजनंदन कला भवन में एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ब्रजेश कुमार ने ” दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए” के साथ किया गया. तत्पश्चात कलाकार साधना झा, शशि सिंहा, अशोक कुमार सहित अन्य कलाकारों ने कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक देश भक्ति गाना एवं नृत्य के द्वारा दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया.
वही कार्यक्रम के उपरांत एक शाम शहीदों के नाम आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम एसजेड हसन, एसडीपीओ अविनाश कुमार, गृह विभाग के नोडल पदाधिकारी राजेश वर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान विशेष अनुरोध पर एसडीएम एसजेड हसन ने ‘मुसाफिर हूं यारों ना घर है ना ठिकाना’ ‘इतनी नाजुक ना बनो’, ‘प्यार दीवाना होता है.. मस्ताना होता है’ सहित कई गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. एसडीएम एसजेड हसन ने कार्यक्रम में रफी साहब के पुराने गीतों को गाकर रफी साहब कि याद को तरोताजा कर दिया. एसडीएम के गायण को तालीयों कि गड़गड़ाहट से दर्शकों ने काफी सराहा. रफी के गीत गाकर एसडीएम ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी.
उद्घोषक शशि सिंह ने अपने अंदाज में हास्य व्यंग कर लोगों को काफी मनोरंजन किया. अंत में कलाकारों ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में दर्शक जमे रहे और एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी कमलेश्वरी मेहता, कांग्रेस अध्यक्ष खोखा सिंह, भाजयुमो प्रदेश संयोजक अरविंद कुमार सिंह, विवेकानंद सिंह, अधिवक्ता सुबोध कुमार सिंह, प्रो प्रकाश सिंह,रवि राय,राजेंद्र सिंह,विवेकानंद सहित अन्य लोग मौजूद थे.
कौनेन बशीर की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School