मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी), पटना की अनुशंसा के आलोक में वर्ष 2016-2017 बैच में नियुक्ति शिक्षकों को असिस्टेंट प्रोफेसर से असिस्टेंट प्रोफेसर (सीनियर स्केल) में सितंबर-2024 में प्रोन्नति मिल गई है। लेकिन अबतक इनका नए स्केल में वेतन का निर्धारण नहीं हुआ है तथा इस बावत बजटीय प्रावधान नहीं किए गए हैं। ऐसे में दर्जनों शिक्षकों को आर्थिक रूप से क्षति उठानी पड़ रही है।
इस संबंध में स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु शेखर ने कुलसचिव प्रो. विपिन कुमार राय को पत्र लिखा है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि सभी प्रोन्नत शिक्षकों का वेतन- निर्धारण कराते हुए अविलंब बजटीय प्रावधान कराने का कष्ट किया जाए।