पूण्यतिथि पर याद किए गए देवनन्दन राय

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय में बुधवार को समाजसेवी सह पत्रकार देवनंदन राय की नौवीं पूण्यतिथि मनाईं गई. जहां उनके तैलीय चित्र पर लोगों ने फूल माला चढा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
पत्रकार कौनैन बशीर की अध्यक्षता में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में स्थानीय लोगों व पत्रकारों ने भाग लिए. मौके पर लोगों ने दिवंगत देवनंदन राय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर कौनैन बशीर ने कहा कि उनका जन्म उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के जौतेली पंचायत अंतर्गत रहुआ राय टोला में 15 मार्च 1963 ईं को हुआ था. उन्होंने उच्च शिक्षा की प्राप्ति भागलपुर से की. उनका निधन पांच फरवरी 2016 ई. को अचानक हृदयगति रुक जाने के कारण हो गया था. वह प्रखर समाजसेवी के साथ साथ निर्भीक पत्रकार थे. वह अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे. उनकी कार्यक्षमता आज भी प्रचलित है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
मौके पर अरूण कुशवाहा, रणधीर कुमार, रजनीकांत ठाकुर, अवधेश मेहता, मो. एहतेशाम आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे.


Spread the news
Sark International School