त्रिवेणीगंज/सुपौल/बिहार : नेशनल मेडिकल कमिशन की एफएमजीई परीक्षा में जदिया थाना क्षेत्र के जदिया पंचायत के पूर्व मुखिया मो० यूनुस रहमानी के पुत्र मोहम्मद सद्दाम ने सफलता प्राप्त कर ना सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का भी नाम रौशन किया है। यह सफलता सद्दाम ने अपनी मेहनत और लगनशीलता के साथ अपने पहले ही प्रयास में हासिल कर दिखाया है।
बता दें कि पांच भाइयों में चौथा मोहम्मद सद्दाम है, मोहम्मद सद्दाम की 4 बहने भी है, सद्दाम ने नेशनल मेडिकल कमिशन के एफएमजीई की तीन सौ अंक वाली परीक्षा में 220 अंक प्राप्त किया है। परिवारिक सूत्रों के अनुसार मोहम्मद सद्दाम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जदिया पंचायत के वार्ड 17 स्थित उर्दू मध्य विद्यालय कटखोलवा स्कूल से करने के बाद हाई स्कूल जदिया से मैट्रिक की परीक्षा पास किया उसके बाद इंटर में प्रथम स्थान हासिल कर उसने डाक्टर बनने की प्रबल इच्छा को लेकर इंडिया से बाहर नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी अलमाटी मेडिकल कॉलेज कजाकिस्तान में दाखिला लिया और वहां से एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद भारत वापस आकर एफएमजीआई की परीक्षा पास किया है।
सद्दाम की इस कामयाबी से परिजन और रिश्तेदार सहित पूरे गांव में खुशी की माहौल है।
