त्रिवेणीगंज/सुपौल/बिहार : त्रिवेणीगंज जदिया सड़क मार्ग NH 327ई पर समधिनीया रोड के पास बाइक सवार एक युवक को विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे अनियंत्रित गिट्टी लोड ट्रक ने रौंद दिया, जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि बाइक पर पीछे बैठी मृतक की बहन भी जख्मी हो गई है वहीं घटना के दौरान ट्रक भी वहीं पलट कर सड़क के नीचे खाई में गिर गया है लेकिन ट्रक ड्राइवर और खलासी दोनों बाल बाल बच गए। ट्रक ड्राइवर और खलासी भी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं, घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को पकड़ लिया और मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।
मृतक युवक की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 जदिया निवासी भोगेंद्र यादव के 24 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक युवक के परिजनों में चीख पुकार मच गया है, घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी और परिजनों ने बताया कि बाइक सवार युवक 24 वर्षीय बबलू कुमार त्रिवेणीगंज बाजार में किराए के कमरे में रहता था जो त्रिवेणीगंज से आज सुबह सवेरे अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से अपनी बहन 21 वर्षीय खुशबू कुमारी के साथ जदिया स्थित एक निजी कोचिंग पढ़ाने जा रहा था कि इसी दरम्यान सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई है। इस घटना में मृतक युवक की 21 वर्षीय बहन खुशबू कुमारी भी जख्मी हुई है जो अनुमंडलीय अस्पताल में त्रिवेणीगंज में इलाजरत है, जख्मी ट्रक ड्राइवर रविन्द्र कुमार ने बताया कि हम झारखंड के मिर्जाचौकी से 6 सौ सीएफटी गिट्टी लोड कर त्रिवेणीगंज बाजार आ रहे थे कि इसी दरम्यान लक्ष्मीनियां के समधीनिया रोड के पास नीचे से आवाज आई, हम जब तक कुछ समझ पाते तब तक ट्रक सड़क से नीचे पलट गया।
वहीं मामले को लेकर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि ट्रक वहीं घटनास्थल पर पुलिस की निगरानी में है, ट्रक को बाहर निकलवाने की तैयारी की जा रही है और क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को थाना लाया गया है और ट्रक ड्राइवर और खलासी को हिरासत में लिया गया है । बता दें कि मृतक युवक अविवाहित था और दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा होने के नाते घर की सारी जवाबदेही भी उसी के कंधे पर थी।